मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को नहीं मिल रहे बीपीएल बच्चे, 71 में 33 सीटें अब भी खाली

जिले के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आरटीइ (राइट टू एजुकेशन) के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन पूरा नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:24 PM

प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन लेना है अनिवार्य – नामांकन को लेकर अभिभावक samagrashikshjamtara.com ऑनलाइन पर कर सकतें हैं आवेदन फोटो -11 समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, जामताड़ा संवाददाता, जामताड़ा नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक माह बीत गये, लेकिन जिले के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आरटीइ (राइट टू एजुकेशन) के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन पूरा नहीं कर सका है. गौरतलब है कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत प्रवेश कक्षा में सीट के अनुरूप 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन लेना है. इसके लिए जिले के मान्यता प्राप्त नौ निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा में 71 सीटें है, जिसमें मात्र 38 बीपीएल बच्चों का चयन किया हुआ है. बाकी 33 सीटें अब भी रिक्त यानी खाली हैं. बताया जाता है कि जिले के नौ मान्यता प्राप्त नौ निजी स्कूलों में चार में शत-प्रतिशत बच्चों का चयन कर लिया है, जबकि तीन स्कूलों में एक भी बच्चों का चयन नहीं किया गया है. वहीं दो स्कूलों में आधे से ज्यादा सीट रिक्त हैं. जिले के मान्यता प्राप्त नौ निजी स्कूलों में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, मिहिजाम में बीपीएल बच्चों के लिए 05 सीट हैं, लेकिन एक भी बच्चों का चयन नहीं हुआ है. इसी प्रकार संत मेरी स्कूल मिहिजाम में 05 सीट में शून्य, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल मिहिजाम में 10 सीट में शून्य, सीएनसी मिहिजाम में 11 सीट में तीन बच्चों का चयन, आठ सीट रिक्त, लाल मोहन राय मेमोरियल स्कूल गोलपहाड़ी में 10 सीट में पांच बच्चों का चयन, 5 सीट रिक्त हैं, जबकि डीएन एकेडमी जामताड़ा में पांच सीट में पांच बीपीएल बच्चों का चयन कर लिया गया है. संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा में सात सीट में सात बच्चों का चयन, संत एंथोनी स्कूल जामताड़ा में 10 सीट में 10 का चयन व डीएवी पब्लिक स्कूल में 08 सीट में आठ बीपीएल बच्चों का चयन किया गया है. क्या कहते हैं एडीपीओ – समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ ने बताया कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा में बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर अभिभावक samagrashikshjamtara.com ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कई निजी स्कूलों में अभी भी सीट रिक्त हैं. एक से तीन किमी के दायरे में रहने वाले बीपीएल छात्र को प्राथमिकता दी जायेगी. -संजय कुमार कापरी, एडीपीओ, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version