खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

चित्तरंजन बर्नपुर रीवर साइड स्कूल के खेल मैदान में विद्यालय प्रबंधन की ओर से शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:18 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन बर्नपुर रीवर साइड स्कूल के खेल मैदान में विद्यालय प्रबंधन की ओर से शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना रेल सुरक्षा बल के आइजी सत्य प्रकाश ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन परिवार के अधिकारी भी मौजूद रहे. प्राचार्या कुलजीत कौर के मार्गदर्शन में गंगा, जमुना, नर्मदा और कावेरी समूह के बच्चों ने एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभा का परिचय दिया. इस दौरान दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. ड्रिल के दौरान सभी उम्र के बच्चों ने अपने-अपने प्रतिभा का परिचय दिया. इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों के अभिभावक और वृद्ध अभिभावक सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक-अध्यापिका के बीच भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया. ऊर्जा संरक्षण जागरुकता और सार विषय पर प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ. 12 दिसंबर को आयोजित क्रॉस कंट्री रेस के विजेता अभिभावकों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया. खेल समागम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version