तिरोधान महोत्सव को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में अद्वैत दास साधु महाराज के तिरोधान महोत्सव मनाये जाने से वातावरण भक्तिमय हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 10:04 PM
an image

नाला. प्रखंड के देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में अद्वैत दास साधु महाराज के तिरोधान महोत्सव मनाये जाने से वातावरण भक्तिमय हो गया है. चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत गुरुवार की शाम शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में देवली कुलडंगाल के महिला-पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए. ठाकुरबाड़ी से गाजा बाजा, शंखनाद और मंगल ध्वनि करते हुए दामोदर भगवान के विग्रह के साथ श्रद्धालुओं ने गांव के हर मुहल्ले का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. आचार्य माधव चंद्र झा के सानिध्य में भगवान के विग्रह का वैदिक रीति-रिवाज से स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. संध्या आरती एवं शुभ गंधाधिवास अनुष्ठान संपन्न कराया गया. अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया है. जानकारी हो कि शुक्रवार सुबह से चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं शाम से संगीता भंडारी, नरहरी दास बाबाजी, कुमारी सीमा दे भगवान के लीला आधारित भजन कीर्तन तथा गणेश भट्टाचार्य और दिलीप बनर्जी का कवि गान होगा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु गौरांग मिलन परिषद के सदस्यों की ओर से प्रत्येक दिन नर नारायण सेवा का भी आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version