जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह सहायक प्राध्यापक प्रो अजय राज खालखो को झारखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशालय में उप निदेशक प्रतिनियुक्त किया गया है. इसको लेकर जामताड़ा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रो अजय राज को विदाई दी. आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने ढोल, मांदर के ताल के साथ स्वागत किया. प्रो अजय खालखो हॉल में प्रवेश कराया. कार्यक्रम का संचालन विक्रम दास ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल ने अजय खालखो को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर छात्र नेता राज सोनकर, अमरजीत सोरेन, जीतलाल हेंब्रम, विक्रम दास, बिरमो, आसिफ हांसदा, तामील ने प्रो खालको को बुके देकर सम्मानित किया. एनसीसी के छात्राओं ने भी उपहार भेंट किया. मौके पर प्रोफेसर जीएस गिरी, तापस, प्रो अनिल टटे, प्रो राम स्नेही राम, प्रो मालती, प्रो संजय सिंह, प्रो वंदना आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है