पहाड़िया, घटवार व घटवाल को जाति प्रमाण-पत्र के लिए भेजा जायेगा प्रस्ताव : डीसी

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पहाड़िया, घटवार और घटवाल जाति का जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनने की समस्या के निदान के लिए बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 8:46 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पहाड़िया, घटवार और घटवाल जाति का जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनने की समस्या के निदान के लिए ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, उपायुक्त कुमुद सहाय, एसडीओ अनंत कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में तीनों समाज के शिष्टमंडल भी शामिल हुए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस विषय को लेकर जामताड़ा जिले से नये सिरे से नियम वाली कैबिनेट को भेजी जायेगी. इसके बाद केंद्रीय कमेटी में इस निर्णय पर मुहर लगाते हैं तो जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होना शुरू हो जायेगा. उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि तीनों समुदाय की ओर से जाति प्रमाण-पत्र के लिए लंबे अरसे से मांग की जा रही है, लेकिन कुछ प्रक्रिया है जिसे होना जरूरी है तभी यह संभव होगा. हम लोग मंत्री के नेतृत्व में एक नया प्रस्ताव सरकार को भेज रहे हैं, जिस पर सरकार विचार कर निर्णय लेगी. उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. मुरलीपहाड़ी उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. यहां अतिरिक्त कमरे की जरूरत है. बहुत जल्द विद्यालय विकास कोष से अतिरिक्त कमरे का निर्माण करवाया जायेगा. प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हर गरीब का काम तुरंत करें. गरीब को प्रखंड और अंचल का चक्कर न लगे. शिकायत मिलेगी तो वैसे पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मौके पर डीआरडीए निदेशक जुगनू मिंज, बीडीओ मुरली यादव, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version