मिहिजाम. चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के कर्मचारी संघ, सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन ने जीएम ऑफिस कैंटीन के उत्पादों की कीमतों में वृद्धि पर विरोध जताया है. यूनियन ने कहा कि कैंटीन के उत्पादों की कीमतों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो कि भारतीय रेलवे के नियमों का उल्लंघन है. सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन के महासचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा हमें यह जानकारी मिली है कि जीएम ऑफिस कैंटीन के उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की गयी है. उम्मीद है कि पीसीपीओ, सीएलडब्ल्यू इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे. कहा वह इस मामले में पीसीपीओ, सीएलडब्ल्यू से मिलकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन के सचिव अमित घोषाल, उपाध्यक्ष सौमेन दत्ता आदि पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है