बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जताया गया विरोध
आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, वनवासी कल्याण केंद्र सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने शहर में सामूहिक रूप से जुलूस निकाला.
जामताड़ा. सर्व सनातन समाज के बैनर तले आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, वनवासी कल्याण केंद्र सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने शहर में सामूहिक रूप से जुलूस निकाला. साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन दिया. इस अवसर पर बांग्लादेश में समुदाय विशेष पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारेबाजी की. सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय के समीप से रैली निकालकर सुभाष चौक, कुंवर सिंह चौक, मुख्य बाजार होते हुए चंचला मंदिर चौक पहुंचे और फिर वहां पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इसके बाद सभी स्टेशन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुंचे. इकके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक मांग-पत्र सौंपा गया. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदू, सिख व बौद्ध समाज पर अत्याचार हो रहा है उससे पूरे देश के लोग मर्माहत हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा कि इस दिशा में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पहल करनी चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए. इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करे. बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर राेक लगे. हम सभी बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं. अपनी सरकार से इसके लिए हरसंभव प्रयास की मांग करते हैं, ताकि विश्व में शांति एवं भाईचारा बनी रहे. राजा राम मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में एक समुदाय विशेष लोगों के द्वारा महिला, बहन, बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है. लोगों के साथ मारपीट की जा रही है, हत्याएं की जा रही है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. इसलिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस पर पहल करते हुए अत्याचार पर रोक लगाने की दिशा में कार्य करे. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर वासुदेव यादव, अनिमेष मधुकर, सोनू सिंह आदि मौजूद थे.
केंद्र सरकार से ये है मांग :
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर राेक लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है