केवल योग्य परिवारों को ही दें अबुआ आवास : बीडीओ
बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव एवं मुखिया अबुआ आवास में अयोग्य लाभुकों की छटनी कर योग्य लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करावायें, ताकि आगे की प्रक्रिया आरंभ हो सके.
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा व अबुआ आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव एवं मुखिया अबुआ आवास में अयोग्य लाभुकों की छटनी कर योग्य लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करावाये, ताकि आगे की प्रक्रिया आरंभ हो सके. इस दौरान इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए कि इस योजना का लाभ से कोई योग्य व्यक्ति वंचित न हो, जबकि दूसरे तरफ किसी अयोग्य व्यक्ति को इस योजना का लाभ न मिले. मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम की बागवानी योजना में 10 दिनों में पौधरोपण शुरू करें. मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तापस लायक, मुखिया कृष्ण सोरेन, दिलीप बास्की, बबलू किस्कू, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, नुनूलाल सोरेन, परमानंद मरांडी, पंचायत सचिव कृष्ण मंडल, पूजा माजी, पंपा माझी, अमरेंद्र झा, भरत डेहरी आदि कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है