योग्य व्यक्ति को दें विकास योजनाओं का लाभ : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:36 PM

कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर बीडीओ ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं अबुआ आवास योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसका पूरा ध्यान रखना है. साथ ही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिसंबर में सभी योग्य लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. इस माह के अंत तक सभी लाभुकों का आधार लिंक्ड एकल बैंक खाता सुनिश्चित करना है, ताकि भुगतान में सुगमता हो. वित्तीय 2023-24 में दिए गए सभी अबुआ आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version