अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज की दें सुविधा : डीसी
डीसी कुमुद सहाय ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.कहा कि अस्पतालों में मरीजों के बेहतर सुविधाएं प्रदान करें.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टीबी उन्मूलन, मातृत्व एवं चाइल्ड स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि में प्रगति की समीक्षा की. टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा की. कहा वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन वर्ष घोषित किया गया है. डीसी ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवा की उपलब्धता सहित सभी मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में साफ सफाई, दवा आदि की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि पर विमर्श किया. कहा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज दें. नियमित टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने सके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी ने सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डॉ कालीदास मुर्मू, डॉ डीसी मुंशी, डॉ नीलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है