जिले में भवनविहीन विद्यालयों की सूची दें सूची : डीसी
डीसी कुमुद सहाय ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण को लेकर बैठक की.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण को लेकर बैठक की. इस अवसर विद्यालयों में वर्ग कक्ष निर्माण को लेकर भूमि की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. डीसी ने विभाग से स्वीकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली. बताया गया कि अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए चिह्नित विद्यालयों में डीइओ, डीएसइ से भूमि उपलब्धता प्रतिवेदन अप्राप्त है, जिस पर डीसी ने डीइओ व डीएसइ को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बैठक कर सीओ से भूमि उपलब्धता के लिए प्रतिवेदन अविलंब देने का निर्देश दिया. डीसी ने भवनविहीन विद्यालयों की सूची देने का निर्देश दिया. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है