योग्य लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा दें योजनाओं का लाभ : स्पीकर
टेसजोड़िया एवं कुलडंगाल पंचायत परिसर में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नाला. प्रखंड के टेसजोड़िया एवं कुलडंगाल पंचायत परिसर में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. ग्रामीण ने शिविर में अपनी समस्याओं को रखा. प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों में लाभुकों ने आवेदन जमा किया. सबसे ज्यादा लंबी कतार अबुआ आवास योजना एवं मंईयां सम्मान योजना को लेकर देखी गयी. विस अध्यक्ष ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. पदाधिकारी व कर्मियों को योग्य लाभुकों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि तीन साल में नाला विधानसभा में जो विकास हुआ है, वह आजादी के बाद नहीं हो पाया था. कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 2022 तक सभी को पीएम आवास दिया जाएगा, लेकिन विगत दो साल से झारखंड राज्य को आवंटन नहीं देने के कारण बहुत सारे गरीब लोग आवास से वंचित रह गये. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवास से वंचित वर्गों को भारी संख्या में अबुआ आवास योजना का सौगात दी है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, सदस्य जनार्दन भंडारी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, जिप सदस्य मालती टुडू, भवसिंधु लायक, शेख जियाबुल, समीर नंदी, महिहुर रहमान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है