अबुआ आवास के लाभुकों की सूची करायें उपलब्ध : समन्वयक
एसबीएमजी के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के स्तर पर ऑनलाइन किए गए लाभुकों के शौचालयों. अबुआ आवास, पीएम आवास का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन करने व अधियाचना प्रपत्र जमा करने की बात कही.
कुंडहित. अंचल सभागार में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत मुखिया सहित जल सहियाओं की बैठक हुई. एसबीएमजी के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के स्तर पर ऑनलाइन किए गए लाभुकों के शौचालयों. अबुआ आवास, पीएम आवास का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन करने व अधियाचना प्रपत्र जमा करने की बात कही. वहीं सैग्रीगेशन शेड निर्माण की समीक्षा, फिकल स्लेज मैनेजमेंट के लिए ग्राम स्तर पर सेप्टिक टैंक वाले घरों का सूची तैयार करने व योजना के लिए स्थल का चयन एवं झार जल एप पर चापाकल का सर्वे करने आदि की समीक्षा की. सभी को अबुआ आवास के लाभुकों की सूची, सर्वे का फॉर्म उपलब्ध कराया गया. मौके पर मुखिया, विमला हांसदा, सरला मरांडी, चंपा सोरेन, शंकर कोड़ा, जलसहिया बुल्टी चौधरी, बेबीरानी नायक, शिखा चौधरी, बासिनी मुर्मू, काकुली घोष, झरना गोराई, कृष्णा भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है