जामताड़ा. एसपी एहतेशाम वकारिब ने साेमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की. इस अवसर पर एसपी ने एसआइपीयू से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर न्यायालय की सुरक्षा से संबंधित समीक्षा की. वहीं अदालती फैसले से संबंधित साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. चिह्नित अपराधी के विरुद्ध डोजियर खोलने को कहा. एसपी ने सभी कोर्ट नोडल काे कांडों के गवाहों को स-समय सूचना देते हुए न्यायालय में उपस्थित करने को कहा. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है