पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों के विकास के बारे में व्यापारिक, प्रक्रिया और महत्व पर चर्चा की
जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में सोमवार को पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य मीना कुमारी तिर्की ने विद्यालय के नियम को बताया. इस दौरान विद्यालय के नियमों और विद्यार्थियों के विकास के बारे में व्यापारिक, प्रक्रिया और महत्व पर चर्चा की. उन्होंने विद्यार्थियों के शिक्षा में भागीदारिता और उनकी समृद्धि को बढ़ाने की आवश्यकता को महत्व दिया. वहीं विद्यालय के सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने सभी अभिभावक को स्वागत किया तथा कई नियम बताया. बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए पेरेंट्स को कहा. साथ में गृह कार्य पर जोर दिया गया. क्लास टीचर और सब्जेक्ट टीचर ने भी अपना अपना विचार प्रस्तुत किया. मौके पर सुभाष यादव, सोमनाथ दत्त, दिव्या चौहान, दीपिका कुमारी, अंकित साह, इफ्तेखार आदि शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है