जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम आज

पुलिस की ओर से मंगलवार को शिविर लगाकर नागरिकों की शिकायत का त्वरित निवारण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:24 PM
an image

जामताड़ा. जिले के तीन जगहों पर जामताड़ा पुलिस की ओर से मंगलवार को शिविर लगाकर नागरिकों की शिकायत का त्वरित निवारण किया जायेगा. इसको लेकर जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा को मुख्य कार्यक्रम स्थल बनाया गया है. इसके अलावा राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय नाला व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया, नारायणपुर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल जेबीसी प्लस टू विद्यालय में एसपी एहतेशाम वकारिब के नेतृत्व में शिकायत प्राप्त कर उसका समाधान किया जायेगा. वहीं, नाला व नारायणपुर में एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version