पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने का बेहतर तरीका है जन शिकायत कार्यक्रम : आइजी
जेबीसी प्लस टू स्कूल में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस की ओर से मंगलवार को जेबीसी प्लस टू स्कूल में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस एकेडमी हजारीबाग के आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा शामिल हुए. साथ ही एसपी एहतेशाम वकारिब, डीएलएसए सचिव अभिनव कुमार, सीओ अविश्वर मुर्मू मौजूद रहे. कार्यक्रम में जमीन संबंधी, पारिवारिक विवाद, घरेलू विवाद से संबंधित समस्या सबसे ज्यादा आयी. इस दौरान कुल 87 मामले आये. शिविर में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गयी. साथ ही लोगों की जनसमस्या सुन कर उसके निदान के लिए कदम उठाए गये. जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी गयी और उसके निदान के लिए आवेदन सूचीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारियों व विभाग को भेजा गया. साथ ही शिकायतकर्ता को पावती नंबर भी दिया गया, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग होती रहेगी. संबंधित मामले को पुलिस के पदाधिकारियों को भी निपटारा करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि जिले के तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य कार्यक्रम जेबीसी प्लस टू हाइस्कूल, नाला एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र शामिल है, जिसकी मॉनिटरिंग अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी ने की. कैंप में जिले भर से 162 आवेदन विभिन्न मामलों में प्राप्त हुआ. जामताड़ा में 87, नारायणपुर में 24 व नाला में 51 आवेदन प्राप्त हुए. आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास व दूरी को समाप्त करने तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया. सरकार और झारखंड पुलिस की यह पहल है, जिसमें सभी प्रकार के जन शिकायतों को सुना गया और उसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग भी की जायेगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के कुप्रभाव से भी अवगत कराया गया. उन्हें यह जानकारी दी गयी कि साइबर क्राइम से बचने के लिए किस-किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए. मौके पर एएसपी अमित कुमार, डीएसपी चंद्रशेखर, साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल, साइबर थाना के इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे आदि मौजूद थे. साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक नारायणपुर. पबिया डायट में मंगलवार को जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें करमाटांड और नारायणपुर के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, करमाटांड थाना प्रभारी अभय कुमार, जामताड़ा साइबर थाना के मनीष गुप्ता, सीआइ निरंजन मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम में शिकायतों का निष्पादन किया गया. साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताये गये, उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी. जमीन विवाद, सांप्रदायिक घटनाओं से बचाव व जागरुकता, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों को रोकने के प्रयासों पर चर्चा की गयी. साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया. मौके पर पबिया के मुखिया जलसिंह बेसरा, उपमुखिया प्रतिनिधि नारायण मंडल, वार्ड सदस्य नजीर टुडू, पंचायत समिति प्रतिनिधि बाबूमानी सिंह, कंचन मंडल, लश्करी शेख, मंगल मंडल, सुबल महतो, दिलीप बाउरी, लक्ष्मी देवी, बेदना देवी, फुकू मंडल, सीता देवी, शोभा मंडल, अन्नपूर्णा देवी, लुखुमुनी सोरेन, नीतू बास्की आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है