मां मनसा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजा संपन्न

सोमवार को मां मनसा की प्रतिमा को अपने-अपने गांवों में स्थित तालाबों में नम आंखों से मां को विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:22 PM

नाला. प्रखंड के विभिन्न गांवों में सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन का दौर जारी है. सोमवार को मां मनसा की प्रतिमा को अपने-अपने गांवों में स्थित तालाबों में नम आंखों से मां को विदाई दी गयी. युवा वर्ग डीजे की धुन में नाचते गाते विसर्जन यात्रा में शामिल हुए. महिलाओं ने धान, दुर्वा, पानपत्ता, दीपक आदि से मां की पूजा कर नमन आंखों से विदाई दी. प्रतिमा को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. दलाबड़ गांव के कर्मकार टोला में भी मां मनसा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मां मनसा को नम आंखों से दी गयी विदाई जामताड़ा. शहर के विभिन्न मुहल्लों में आयोजित विषहरी माता मनसा की पूजा रविवार को संपन्न हो गयी. सोमवार को शोभायात्रा निकालकर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पूजा को लेकर क्षेत्र में तीन दिनों तक चहल पहल रही. शहर के कायस्थपाड़ा, राखबन, सर्खेलडीह, गायछांद आदि मुहल्लों में धूमधाम से मां मनसा की पूजा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version