10 दिवसीय गणेश महोत्सव में आज हुआ पूजन-हवन
गांधी मैदान में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के नौवें दिन पूजन-हवन के साथ आरती हुई.
जामताड़ा. गांधी मैदान में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के नौवें दिन पूजन-हवन के साथ आरती हुई. पूजा की पूर्णाहुति दी गयी. सोमवार की सुबह पुरोहितों ने पूजा पाठ कराया. वहीं पूजा के बाद हवन कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन समिति ने बताया कि हवन के बाद पूजा की पूर्णाहुति की गयी और भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान भंडारे का आयोजन भी हुआ. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. बताया कि मंगलवार को गणेश महोत्सव का समापन बड़ी प्रतिमा विसर्जन के बाद होगा. बड़ी प्रतिमा का विसर्जन रात में होगा. लगातार तीन दिनों से बारिश होने के कारण मेला फीका रहा. झूला मीना बाजार सहित अन्य दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों ने बताया कि तीन दिन बारिश होने के कारण उन लोगों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. हालांकि 7 दिनों तक बाजार बेहतर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है