– दुर्गाेत्सव – – तेजी से चल रहा है चित्तरंजन दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण फोटो – 16 निर्माणाधीन नॉर्थ पूजा कमेटी का पूजा पंडाल प्रतिनिधि मिहिजाम – मिहिजाम एवं चित्तरंजन रेल नगरी में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. चित्तरंजन रेल नगरी में प्रतीक वर्ष की तरह ईद वर्ष भी आकर्षक पूजा पंडाल एवं मां की सुंदर प्रतिमा स्थापना होगी. रेलनगरी के नॉर्थ पूजा कमेटी के द्वारा इस वर्ष राजस्थान लोक कला संस्कृति के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. नॉर्थ पूजा कमेटी की प्रतिमा हमेशा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इस वर्ष पंडाल का निर्माण राजस्थान के विभिन्न इलाकों में मौजूद महलों जैसा होगा. पंडाल के बाहरी एवं आंतरिक सजावट में राजस्थानी महलों में पाए जाने वाली आकर्षक कलाकृति सजावट को इसमें दर्शाया जाएगा. पूजा कमेटी के सचिव स्नेहशीश सेन ने बताया कि इस वर्ष पूजा एवं प्रतिमा पर 8 लाख रूपये खर्च होंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी आकर्षक पंडाल के दर्शन होंगे. पंडाल को राजस्थान में पाए जाने वाले महलों की कलाकृतियों को इस पर दर्शाया जाएगा. प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मां दुर्गा की प्रतिमा की ऊंचाई 14 फिट होगी. पंडाल के आंतरिक एवं बाहरी हिस्से को आकर्षक रोशनी के सजाया जाएगा. पंडाल निर्माण में बांस, थर्माकोल फाइबर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. पंडाल के आंतरिक हिस्से में राजस्थानी कलाकृति को विशेष तौर पर दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है. किस प्रकार राजस्थान में राजवाड़े के महल निर्मित है. इस तौर पर इसे भी दर्शाया जा रहा है. पूजा कमेटी के सभी सदस्य समय पर इसे पूरा करने में जुटे हैं. श्रद्धालुओं को यहां आने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसकी व्यवस्था भी पूजा कमेटी के द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है