जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने जिले में 25 से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की. डीसी ने 25 से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने और जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया. इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के एक भी बच्चा छुटे नहीं इसके लिए माइक्रो प्लानिंग करने का निर्देश दिया गया. कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वंय सेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधि का सहयोग ले. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है