सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगायें पूर्ण प्रतिबंध :डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने बुधवार को नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:51 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने बुधवार को नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा की. इस अवसर पर नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पीएम आवास योजना शहरी आदि समीक्षा की गयी. डीसी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से चालू वित्तीय वर्ष में ली गयी योजना, पूर्ण व लंबित योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि जितनी भी योजनाएं संचालित है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. वहीं डीसी ने होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस आदि के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण का निर्देश दिया. उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. कहा कि शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में नगरवासियों में अवेयरनेस फैलाएं, पब्लिक प्लेस पर गंदगी न फैले, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं, पर्यावरण दूषित होने वाले कारकों पर ध्यान दें. अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करें और उनसे जुर्माना वसूल करें. कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त रखें. ठंड को देखते हुए नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था करें. मौके पर मिहिजाम नप के इओ राजीव कुमार मिश्र, जामताड़ा नपं के ईओ दानिश हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version