फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधिका, सान्वी व उत्कर्ष ने मारी बाजी
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में शनिवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में शनिवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एलकेजी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधिका कुमारी-प्रथम, सान्वी यादव-द्वितीय व उत्कर्ष राज और तृषा सान्वी टुडू तृतीय स्थान पर रही. यूकेजी में अद्विका रमानी प्रथम, अरविंद बाउरी-द्वितीय एवं आराध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा पहली एवं दूसरी में मानविक गण, सुप्रियो दत्ता और शिवांग वैभव प्रथम, आयरा नेयाज और ऋत्वन राज द्वितीय एवं शौर्य सिंह चौहान और कोमल सरखेल तृतीय स्थान पर रही. कक्षा तीसरी और चौथी में दीपावली के लिए शुभकामना कार्ड निर्माण में प्रियांशु बनर्जी प्रथम, अदिति द्वितीय एवं इशानी और अंजू तृतीय स्थान पर रही. हरित गृह आधारित रंगोली निर्माण में कक्षा पांचवीं-सातवीं वर्ग में सपना कुमारी एंड समूह प्रथम, स्नेहा मरांडी एंड समूह और प्रियांशी एंड समूह द्वितीय एवं श्रेया गौतम एंड समूह और आकांक्षा भारती एंड समूह तृतीय स्थान पर रही. कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं में श्रेष्ठा वर्मा एंड समूह और तन्मयी मिश्रा एंड समूह प्रथम, कृष्णा प्रिया प्रदीप एंड समूह द्वितीय एवं रिकी रिमी एंड समूह तृतीय स्थान पर रही. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि बच्चों में प्रकृति संरक्षण एवं प्रकृति प्रेम की भावना होना आवश्यक है. प्रतियोगिता के संचालन में प्रभारी प्रदीप्तो दास, स्नेह प्रभात दुबे, निर्णायक में मीठू कुमारी, सुपर्णा राय, करुणा सिन्हा, शांता पाल, इरशाद अहमद, अंजू कुमारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है