पेट्रोल पंप में लूटकांड का आरोपी रफीक गिरफ्तार
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया पेट्रोल पंप में हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया पेट्रोल पंप में हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 2023 में हुई इस घटना में बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप संचालक व कर्मी से लूटपाट की थी. मामले में पुलिस ने आरोपी रफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कांड संख्या 103/23 (15 अक्तूबर 2023) दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइ विकास कुमार ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को विद्यासागर स्टेशन से गिरफ्तार किया है. रफीक अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध निवासी है. उसे गिरफ्तार करने के बाद जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि आरोपी ने घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को डराया और लूटपाट की थी. पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है