धावा दल ने ढाबों-होटलों में की छापेमारी़, नहीं मिले बाल मजदूर

चाइल्ड एंड एडोलसेंट लेबर का पैन इंडिया बचाव और पुनर्वास अभियान एक जून से 30 जून तक चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:09 PM

जामताड़ा. चाइल्ड एंड एडोलसेंट लेबर का पैन इंडिया बचाव और पुनर्वास अभियान एक जून से 30 जून तक चल रहा है. बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई जामताड़ा में धावा दल के सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक विमर्श किया गया. बताया गया कि जिले में संचालित होटलों, ढाबों, गैराज आदि में टीम की ओर से औचक निरीक्षण किया जायेगा. प्रतिष्ठानों में 14 वर्ष से कम के बच्चों को काम पर नहीं लगाया जाना है. किसी भी प्रतिष्ठानों में 14 से 18 वर्ष से कम बच्चों का नियोजन प्रतिबंधित है. उल्लंघन की स्थिति में 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा छह माह से जो वर्ष तक का कारावास दोनों हो सकता है. इसी क्रम में जिले के कई होटलों एवं ढाबों आदि में छापेमारी भी की गयी, किंतु एक भी बाल श्रमिक नहीं मिले. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किरण बाला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version