अज्ञात वाहन के धक्के से रेलकर्मी की मौत
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरघरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरघरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पहचान चरघरा निवासी भरत मंडल (70) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह 5 बजे भरत मंडल मॉर्निंग वाॅक के लिए निकले थे. इसी क्रम में करमाटांड़-करौं रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. इस कारण भरत मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. भरत मंडल सेवानिवृत्त रेलकर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है