रेलवे मेंस कांग्रेस की विरोध सभा तीन जनवरी को
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहेब के बारे में की गयी टिप्पणी के विरोध में चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से विरोध सभा किया जायेगा.
मिहिजाम. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहेब के बारे में की गयी टिप्पणी के विरोध में चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विरोध सभा किया जायेगा. विरोध सभा तीन जनवरी को आमलादही बाजार में आयोजित होगी. इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चिरेका एससी-एसटी एसोसिएशन की भागीदारी में विरोध सभा का आयोजन किया गया है. इसके लिए चित्तरंजन पुलिस को भी सूचना उपलब्ध करा की गयी है, ताकि विरोध सभा शांति पूर्ण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है