16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने लोगों को दी राहत, नाला में मौसम खुशनुमा

नाला प्रखंड में जमकर हुई बारिश

नाला. उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया है. तापमान में लगातार वृद्धि एवं भीषण गर्मी से लोग परेशानी में थे. अपने-अपने घरों में दुबक कर रहने के लिए विवश थे. बारिश नहीं होने के कारण तापमान दिनों दिन बढ़ने से जहां नदी, नाले सुख गये, वहीं पुराना तालाब एवं चापाकल का जल स्तर काफी नीचे चले जाने से पेयजल के लिए लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी विद्यालयों को भी बंद कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह व दोपहर में हुई बारिश से लोग थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि जो बारिश हुई है वह खेती के लायक नहीं है. इस अल्प बारिश से रबी के मौसम में गर्मी से मुरझा रहे सब्जी कद्दूस भिंडी, करेला, कोहड़ा आदि में फिर से हरियाली छा गयी. इससे किसान काफी खुश दिखे. बिंदापाथर में भी लोगों ने गर्मी से ली राहत बिंदापाथर. मौसम में बदलाव बुधवार देर रात से ही देखा गया. गर्मी के बीच झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. लोग धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे. गुरुवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हुई. हल्की-हल्की हवाएं चल रही थी, लोग असमंजस में थे कि बारिश होगी या नहीं. इसके बाद जब बारिश ने तेजी पकड़ी तो मौसम काफी सुहावना हो गया. अभी भी बादल गरजने के साथ-साथ झमाझम बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुरुवार को शादी-ब्याह रहने के कारण बारिश ने खलल डालने का काम किया है. मिहिजाम में दो घंटे हुई बारिश मिहिजाम. मिहिजाम में गुरुवार को बारिश होने से मौसम का मिजाज सुहाना रहा. कई दिनों से धूप पर गर्मी की तपिश से लोग परेशान थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह बूंदा-बांदी हुई और दोपहर होते ही तेज झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब दो घंटे तक बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस किया. हालांकि बारिश के कारण कई स्थानों पर जल जमाव का सामना भी लोगों को करना पड़ा. नालियों में जमा कचरा सड़कों पसर गया था. बारिश रुकने के बाद नगर के मस्जिद रोड में सड़क पर कचरे का अंबार लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें