कुंडहित. जनसंख्या स्थिरता अभियान 2024 के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कुंडहित सीएचसी के कर्मियों ने जागरुकता रथ सह रैली निकाली. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी ने किया. इस दौरान विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान जैसे नारे लगाये गये. डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य योग्य दंपति के रजिस्टर को अद्यतन रखना, टीन एज मैरिज वाले क्षेत्र को चिह्नित करना, परिवार नियोजन का विस्तार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को चिह्नित करना, नुक्कड़ नाटक, सास बहू सम्मेलन आदि का क्रियान्वयन करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम से जुड़ सके. मौके पर डॉ ओम प्रकाश यादव, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल सहित सहिया एवं सहिया साथी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है