डुमरिया लैंप्स के अध्यक्ष बने रामधन टुडू

फतेहपुर प्रखंड स्थित डुमरिया लैंप्स के लिए प्रबंधकारिणी समिति का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:42 PM

बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड स्थित डुमरिया लैंप्स के लिए प्रबंधकारिणी समिति गठन किया गया. बीसीओ कुणाल भारती ने कहा कि लैंप्स के लिए प्रबंधकारिणी समिति गठन को लेकर विभागीय चुनाव प्रक्रिया पूरी की. इसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार एवं निदेशक पद के लिए नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. बताया कि विहित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अध्यक्ष रामधन टुडू, उपाध्यक्ष भुवन चंद्र दत्ता एवं निदेशक के रूप में लखन टुडू, पलोनी सोरेन, मनोज कुमार पांडेय, फजलू अंसारी, मालती देवी, संतरी किस्कू, सविता देवी, सुभाष बाउरी, दीपक दत्ता आदि का चयन किया गया है. मौके पर चिंतामनी भंडारी, काजल पाल, योगेंद्र हांसदा, सुधीर पाल, कंपनी हांसदा, लालटू पाल, हाबू पाल, मान मरांडी, श्रीमान हांसदा, महादेव हेंब्रम, प्रतिमा पाल, महान मरांडी, बीरबल चौधारी, चम्पा बाउरी, बिजन दत्ता, चंडी प्रसाद सिंह, रोथीन चंद्र पाल, अजय दत्ता, बिदोन दत्ता, सुरेश मुर्मू, शिवधन हेंब्रम आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version