दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर आरोपी नसीम व इकबाल, साईबर थाना पुलिस ने रामू को किया गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के महेशपुर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 3:19 AM
an image

जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के महेशपुर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड तथा 1 पेटीएम कार्ड और 4 पासबुक बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को साइबर अपराधी 26 वर्षीय रामू ठाकुर पिता गोविंद ठाकुर के संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी.

जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी किया और महेशपुर से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी जामताड़ा पुलिस के सहयोग से दो साइबर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

साइबर अपराधी राम ठाकुर पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज है. वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के चेंगगायडीह गांव से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

सूत्रों के अनुसार साइबर अपराधी नसीम एवं इकबाल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इकबाल की गिरफ्तारी पूर्व में भी जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने की थी. साइबर थाना में मारपीट कर इकबाल फरार हो गया था. तब से इसकी तलाश पुलिस को थी. वहीं दिल्ली पुलिस ने नसीम के निशानदेही पर इकबाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी दिल्ली पुलिस कर रही है.

posted by : sameer oraon

Exit mobile version