14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर के धक्के से रांची की रहनेवाली स्कूटी सवार अध्यापिका की मौत, सड़क घटों जाम

चितरा से कोयला लोड कर जामताड़ा रेलवे साइडिंग आ रहे डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से धक्का मार दिया. स्कूटी में पीछे बैठीं पूनम पुष्पा भगत (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जामताड़ा. पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा से पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर लौट रही अध्यापिका पूनम पुष्पा भगत (35) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना जामताड़ा-दुमका रोड पर उदलबनी गांव के समीप की है. घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को अध्यापिका शशि तिग्गा के स्कूटी में पीछे सवार होकर पूनम पुष्पा भगत (मृतका) पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देकर अपने आवास जामताड़ा लौट रही थी. इसी क्रम में चितरा से कोयला लोड कर जामताड़ा रेलवे साइडिंग आ रहे डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से धक्का मार दिया. स्कूटी में पीछे बैठीं पूनम पुष्पा भगत (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चला रही अध्यापिका शशि तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद डंपर चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा. हालांकि स्थानीय लोगों ने डंपर की पहचान कर ली है. घटना के बाद आक्रोशित शिक्षकों, परिजनों व स्थानीय लोगों ने दुमका-जामताड़ा सड़क जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल सदलबल दुमका रोड उदलबनी पहुंचे और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित शिक्षक नहीं माने. इसके बाद डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, शिक्षा एसडीओ सुरेश महतो घटना स्थल पर पहुंचे. सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. बीडीओ प्रवीण चौधरी ने मृतका के परिजनों को पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. उउवि तालबेड़िया में कार्यरत थीं अध्यापिक घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूटी चला रही अध्यापिका शशि तिग्गा को उठाकर सड़क किनारे बिठाया, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आने पर अर्द्ध मूर्छित अवस्था में लोगों ने उन्हें एक कार से निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया कि शशि तिग्गा रांची की रहने वाली हैं. वहीं डीइओ ने मृतका के पिता लक्ष्मण भगत को ढांढस बंधाया. कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है, जिसे वापस तो नहीं किया जा सकता है पर विभाग की ओर से जो भी उचित प्रक्रिया होगा. उसे अविलंब पूरा करूंगा. बताया कि मृतका पूनम पुष्पा भगत मूलत: गुमला की रहने वाली थीं, लेकिन वर्तमान में वह रांची नामकुम के पतरा टोली में घर बनाकर रह रहीं थीं. जामताड़ा के उउवि तालबेड़िया में अक्टूबर 2023 में पदस्थापन हुआ था. विद्यालय कार्य के बाद पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के लिए जामताड़ा आयी थी और मतदान के उपरांत लौटकर अपने जामताड़ा स्थित आवास जा रही थीं. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घंटे भर सड़क जाम रहने के बाद परिजनों के सहमति से पुलिस ने शव को थाने लाया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही थी. चितरा से आने वाले सभी डंपरों की होगी जांच : डीसी दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डीसी कुमुद सहाय ने डीटीओ मनोज कुमार को तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक चलने वाले सभी अनफिट डंपरों की जांच व यातायात के नियमों का नहीं पालन करने वाले डंपरों चालकों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें