बीयू, सीयू व वीवीपैट का किया गया रेंडमाइजेशन
डीसी ने एनआइसी सभागार में बीयू, सीयू व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया.
जामताड़ा. एनआइसी में गुरुवार को कुमुद सहाय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त बीयू, सीयू व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया. विधानसभा चुनाव के लिए 120 बीयू एवं सीयू व 130 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है