चुनाव : रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
रंगोली बनाकर, बैनर-पोस्टर के साथ जागरूक करने के नए-नए तौर तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
जामताड़ा, नाला जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा सीएलएफ कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए लोगों से घर से बाहर निकलकर अपनी पूरी ईमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अपील की गयी. चाहे वो 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति हों या दिव्यांग हों या फिर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हों, वह किसी भी दशा में मतदान का प्रयोग अवश्य करें. इस दौरान सभी सीएलएफ की दीदी के नेतृत्व में संकुल कार्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता, अभिभाषण, रंगोली बनाकर, बैनर-पोस्टर के साथ जागरूक करने के नए-नए तौर तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.