मिहिजाम. संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती गांधीनगर में मनाई गयी. गांधीनगर स्थित श्री रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इसके पश्चात नगर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गांधीनगर से प्रारंभ होकर मेन रोड, स्टेशन रोड का भ्रमण कर वापस श्री रविदास मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई. श्रद्धालु रविदास के अमृत वाणी का जयघोष कर रहे थे. शोभायात्रा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. कहा कि गुरु रविदास जी ने हमेशा समाज में समानता का संदेश दिया. उन्होंने हमें यह सिखाया कि मानव का मूल्य जाति, धर्म या ऊंच-नीच से नहीं, बल्कि उसके कर्मों से आंका जाता है. आज भी उनकी शिक्षा हमें प्रेरणा देती है कि हम सबको एक साथ मिलकर समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, बालमुकुंद रविदास, अरूण दास सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है