13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला विस से रवींद्रनाथ महतो तो जामताड़ा से डॉ इरफान ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया.

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी व नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो व निर्दलीय प्रत्याशी गुणधर मंडल ने नामांकन किया. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनंत कुमार के समक्ष नामांकन किया. उन्होंने दो सेटों में नामांकन किया है. मौके पर दो प्रस्तावक के साथ अधिवक्ता मुक्ता मंडल उपस्थित थीं. वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने जिला परिषद कार्यालय में एसी सह निर्वाची पदाधिकारी पूनम कच्छप के समक्ष दो सेटों में नामांकन-पत्र दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी गुणधर मंडल ने एसी व आरओ पूनम कच्छप के समक्ष पर्चा दाखिल किया. जानकारी के अनुसार, नामांकन के तीसरे दिन जामताड़ा विधानसभा से दो व नाला विधानसभा से चार लोगों ने पर्चा खरीदा है. अब तक जामताड़ा में आठ व नाला में 12 लोग नामांकन पर्चा खरीद चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी अपने परिवार को दे रहीं धोखा : डॉ इरफान जामताड़ा. नामांकन करने बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोरेन परिवार और गुरुजी को धोखा दिया है. कहा कि जिस भाजपा ने गुरुजी के मुंह पर कालिख पोतने की बात कही और आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. आज वे भाजपा के साथ मिलकर परिवार को धोखा दे रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी एक बाहरी उम्मीदवार हैं और उनके चुनावी मैदान में उतरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राज्य में एक बार फिर बनेगी हेमंत सरकार : रवींद्रनाथ नाला. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुनाव नाला के मतदाता, यहां के आम जन मानस, छात्र, नौजवान, किसान मजदूर व रैयत लड़ रहे हैं. मैं तो सांकेतिक रूप से उनके प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की दशा दिशा बदलने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसे राज्य के लोगों ने सराहा है. राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय है. हमने सही मायने में नाला विधानसभा का हर क्षेत्र में विकास किया है तो निश्चित रूप से यहां के मतदाता झामुमो को जीताकर विधानसभा भेजेगी. यहां की जनता विशेष कर युवा मतदाता वर्तमान राजनीतिक के दांव-पेच समझते हुए नाला विधानसभा के भूमि पुत्र को जीताने के लिए कमर कस चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें