जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई. डीसी ने जिलांतर्गत चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के आलोक में चौकीदार नियुक्ति नियमावली के अनुपालन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कुछ विसंगतियों को दृष्टिगत प्रकाशित विज्ञापन रद्द करने एवं पुनः नियुक्ति संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने सभी थाना प्रभारी सहित सीओ को राजस्व अभिलेख सहित अन्य दस्तावेजों के पूर्ण प्रमाण के आधार पर रिक्त बीटों संख्या एवं संबद्ध ग्रामों का नाम संबंधी प्रतिवेदन शनिवार की दोपहर 12 बजे तक इस आशय का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी ग्राम बीट से नहीं छूटे. पुनः विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, एसडीओ अनंत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा ओम प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है