अग्निपथ योजना के लिए 27 तक करायें पंजीकरण : केवी रेड्डी

हिला कॉलेज में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:41 PM

जामताड़ा. महिला कॉलेज में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वायु सेना के चयन अधिकारी केवी रेड्डी एवं राजेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण 7 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट agnipathyayu.cdac.in पर खुली है. अब 07 जनवरी 2025 सुबह 11 से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना के वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला भाग ले सकते हैं. अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लंबाई 152 सेमी तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आइटीआइ अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक व इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा. विशेष जानकारी के लिए भारतीय वायु सेना के वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पंपलेट भी वितरित किये गये. मौके पर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह सहित छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version