प्रवासी श्रमिक ऐप या पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवायें : श्रमाधीक्षक
प्रखंड सभागार में श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कुंडहित. प्रखंड सभागार में श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह, बीडीओ जमाले राजा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किरण बाला उपस्थित आदि थे. श्रम अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों को प्रवासी श्रमिकों के बारे में बताया. कहा कि जो भी श्रमिक बाहर काम करने के लिए जाते हैं. वह प्रवासी श्रमिक ऐप या समाधान पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें, ताकि उनका डाटा हम लोग सुरक्षित रख सकें. किसी भी प्रकार की मुसीबत, दुर्घटना आदि में उन तक सहायता पहुंचाया जा सके. कहा कि जिले में झारखंड मुख्यमंत्री प्रवासी कोष भी है, जिससे बाहर काम कर रहे. श्रमिक के सामान्य मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी बॉडी को लाने के लिए तत्काल उनको 50000 रुपये लाभ दिया जायेगा. अगर दुर्घटना में मृत्यु हुई है तो उनके आश्रितों को 200000 रुपये दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपके क्षेत्र में जितने भी प्रवासी मजदूर हैं, अगर बाहर जा रहे हैं तो पोर्टल पर जरूर रजिस्टर्ड करावायें. अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में भी प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मौके पर बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों को अपने क्षेत्र के प्रवासी एवं गैर प्रवासी मजदूरों को जागरूक करने के लिए कहा. ताकि प्रवासी श्रमिक अपने नजदीकी प्रजा केंद्र में पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, बीपीआरओ परमेश्वर रजक सहित प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है