कारा में बंदियों की नियमित रूप से करें स्वास्थ्य जांच : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:47 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर कारा kr सुरक्षा, कारा में बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता, ड्रैगन लाइट, जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी, सायरन, जालीनुमा बैरिकेडिंग, इलेक्ट्रिक फेंसिंग, रिक्त पदों पर कक्षपालों के पदस्थापन आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी. बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार कारा में चिकित्सक प्रतिनियुक्ति करने निर्देश दिया. कहा कि कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. नियमित अंतराल पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करते रहें. जेल में आने जाने वालों की तलाशी लेने, मुलाकाती के बाद परिजनों की ओर से बंदियों को भेजे जाने वाली सामग्री की जांच के बाद ही कारा में प्रवेश सुनिश्चित किया जाय. डीसी ने रिक्त पदों पर कक्षपालों के पदस्थापन के लिए कारा महानिरीक्षक, झारखंड, रांची से पुनः पत्राचार कर अनुरोध करने का निर्देश दिया. कहा कि कारा में बंदियों को जेल मैनुअल के हिसाब मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप उपलब्ध करायें. मंडल कारा के अधीक्षक ने कारा में विभिन्न जीर्णोद्धार एवं रंग-रोगन कार्य कराने की आवश्यकता, कारा में ट्रांसफॉर्मर के नंगे तार में हो रहे शॉर्ट सर्किट की समस्या से निबटने के लिए कवरनुमा तार लगाने का डीसी से अनुरोध किया. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारीब, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी कारा अधीक्षक पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version