निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों की निगरानी करेगी नियामक संस्था : डॉ इरफान
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने निजी नर्सिंग होम, निजी अस्पतालों और जांच केंद्रों (डायग्नोस्टिक सेंटर) की मनमानी पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जामताड़ा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने निजी नर्सिंग होम, निजी अस्पतालों और जांच केंद्रों (डायग्नोस्टिक सेंटर) की मनमानी पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. राज्य भर से आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने व्यापक स्तर पर जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि निजी नर्सिंग होम, अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों पर नियंत्रण रखने के लिए राज्यस्तर पर एक नियामक संस्था का गठन किया जायेगा. यह संस्था इन स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करेगी और आम नागरिकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों की निगरानी के लिए सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. यह अधिकारी निजी स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाओं की देखरेख करेंगे, ताकि गरीब और जरूरतमंदों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय लापरवाही न हो. स्वास्थ्य विभाग आम लोगों के हितों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा. इस निर्णय से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा जाएगा, जहां सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है