जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. इस अवसर पर 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान एवं एलसीडीसी (द्वितीय चरण) की तैयारी की समीक्षा हुई. 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्रखंडों में लगने वाले एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला के आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं बताया कि स्वास्थ्य मेला में आभा कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के अलावा सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी, दंत, चर्मरोग, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, अंधापन, आयुर्वेद, युनानी, होमियोपैथी आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. डीसी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, अस्पतालों में साफ सफाई को प्राथमिकता देने को कहा. डीसी ने स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक गांवों में कुष्ठ रोग का लक्षण एवं उपचार के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करें. वहीं सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ डॉ अमित कुमार तिवारी ने सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है