चौकीदार नियुक्ति को लेकर एक सप्ताह में प्रतिवेदन : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई. चौकीदार नियुक्ति नियमावली के अनुपालन में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:51 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में चौकीदार नियुक्ति नियमावली के अनुपालन में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की. डीसी ने सभी अंचल से राजस्व अभिलेख, अन्य दस्तावेज के पूर्ण प्रमाण के आधार पर प्राप्त रिक्त बीट संख्या एवं संबद्ध ग्रामों के नाम संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा की. रिक्त बीटों एवं संबद्ध ग्रामों की पुनः समीक्षा कर विभिन्न बिंदुओं पर नियुक्ति नियमावली के अनुसार त्रुटिरहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया. कहा कि इसके बाद कोई समय नहीं दिया जायेगा. सीओ को थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर त्रुटिरहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, प्रभारी सामान्य शाखा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, मनोज मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version