Loading election data...

अंग्रेजी निबंध लेखन में रिकी व हिंदी काव्य पाठ में भव्या ने मारी बाजी

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:55 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद और श्रद्धानंद सदन ने भाग लिया. सामूहिक हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में एलकेजी-यूकेजी समूह में भव्या मिश्रा- प्रथम, आराध्या कुमारी- द्वितीय व प्रीति स्मिता दास-तृतीय एवं उत्कर्ष राज-चतुर्थ स्थान पर रहे. पहले एवं दूसरी कक्षा में अभिनव कुमार-प्रथम, मानविक गण और श्री शांडिल्य-द्वितीय तथा भूमि पंडित और साहिल आलम-तृतीय स्थान पर रहे. सुमन सोरेन, आफरीन, मो गुफरान और शिवम को सांत्वना पुरस्कार मिला. तीसरी और चौथी कक्षा के लिए आयोजित स्प्रे पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्नव साह-प्रथम, प्रियांशु और दानीश कैशर-द्वितीय, नव्या और समृद्धि प्रिया-तृतीय स्थान पर रही. पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन (कृषभ, रितिका, हीरा, सुप्रिया, ओमशी और अभिनव)-प्रथम, विवेकानंद सदन (रुद्र, आदित्य, उमर, तेजस्वी, चाहत और अर्नव)-द्वितीय और दयानंद सदन (मृण्मय, तुषार, दानीश, यशदीप, आदित्य और नवनीत)-तीसरे स्थान पर रहे. आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए आयोजित अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिकी रिमी-प्रथम, निष्ठा द्वितीय- श्रीजा शांभवी और गोरा दत्ता तीसरे स्थान पर रहे. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को बधाई दी. कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जो विद्यार्थियों के निरंतर विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आयोजन में सीसीए प्रभारी प्रदीप्तो दास एवं सुमन झा की भूमिका अहम रही. निर्णायक दल में सुपर्णा राय, मधु कुमारी, आनंद विश्वकर्मा, शांता पाल, इरशाद अहमद, करुणा सिन्हा, आनंद विश्वकर्मा, अनित मंडल, संजीव कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, पी के सिंह, शबनम जहां, सोमा साधु, संतोष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version