मिहिजाम. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जात-पात धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें. मिथिलेश ठाकुर शनिवार की रात्रि मिहिजाम के मैरिज हॉल में आयोजित इंडी गठबंधन की बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर इलाके में भी गठबंधन को अपार समर्थन मिलेगा. अपनी अस्मिता संविधान व लोकतंत्र को बचाने की आवश्यकता है. कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को षडयंत्र कर फंसाया गया है, जिस पर एक सिविल केस भी नहीं बनता है. 19 साल तक राज्य के लोग विकास के लिए टकटकी लगाए देखते रहे. राज्य में गठबंधन की सरकार विकास के पथ पर चल रही है. कोरोना के बाद दो वर्षों में जितना कम हुआ है, उतना 19 वर्षों में भी नहीं हुआ है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन को लेकर कहा कि जो अपने परिवार का नहीं है, वह जनता का भी नहीं है. उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि दुमका से झामुमो उम्मीदवार बनाया जाय. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे जोश-खरोश के साथ गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट दिलाने का काम करें. इस अवसर पर स्टेशन चौक पर इंडी गठबंधन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मंत्री और विधायक द्वारा किया गया. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, बंटू आइजक, मदन मरांडी, सूरज रवानी, राजीव शर्मा, जैनुल अली, मेरी मरांडी, सुबोध ओझा, दानिश रहमान, यासर नवाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है