राजद व माले के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

राजद और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड व हटिया परिसर में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:21 PM

कुंडहित. राजद और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड व हटिया परिसर में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान राजद के प्रदेश सचिव अशोक माजी उपस्थित थे. विरोध प्रदर्शन भाकपा माले के प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा व राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश हेंब्रम के नेतृत्व में किया गया. अशोक माजी ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी अपमानजनक है. यह संघ व भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है. राजद और माले के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश से माफी मांगें और गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने अपने विचारों और संविधान के जरिए समाजवादी धर्मनिरपेक्ष और समानता के आदर्श वाले भावनाओं की नींव रखी थी. इसलिए देश के करोड़ों दलितों वंचितों के आंबेडकर आदर्श है. अमित शाह का बयान देश के दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यक महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को पार्टी से बर्खास्त करने की अपील की. मौके पर पवन टुडू, भीम बाउरी, लखीश्वर हांसदा, सोमलाल हंसदा, लैबुलाल टुडू, सुशील मुर्मू, आशा मिर्धा, सनत टुडू, मुकुली सोरेन, सजन मुर्मू, समीर राणा, बाबूधन हांसदा, फुलमुनी हांसदा, उज्ज्वल मुर्मू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version