फतेहपुर. सड़क सुरक्षा के तहत शनिवार को गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर फतेहपुर थाने के समीप थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें उनकी गलतियों का एहसास दिलाया गया. भविष्य में बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग ना करने की भी सलाह दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल छोटे छोटे उम्र के बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं जो नियमानुसार अपराध है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते की कि जब तक उनके बच्चे निर्धारित उम्र के नहीं हो जाते, किसी भी सूरत में उनके हाथों में बाइक ना दें. मौके पर एएसआइ सुप्रभा मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है