आरपीएफ ने जामताड़ा स्टेशन से बदमाश को दबोचा
आरपीएफ ने मोबाइल चोरी के आरोप में बदमाश को दबोचा.
जामताड़ा. आरपीएफ ने सोमवार की रात जामताड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक बदमाश को धर दबोचा है. इस संबंध में बताया कि एएसआइ बीके प्रसाद, कर्मी सीएस मंडल के साथ जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में थे. इसी बीच उन्होंने देखा कि लगभग रात ढाई बजे एक यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित प्रतीक्षालय से चोर-चोर चिल्ला रहा है और एक व्यक्ति भाग रहा है. यह देखकर एएसआइ, पीड़ित व्यक्ति और जीआरपी मधुपुर के एसआइ अनिल कुमार सिंह ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा के शुभम कुमार रूप में हुई है. जीआरपी मधुपुर के एसआइ ने उक्त अभियुक्त के पास से मोबाइल बरामद किया. शुभम कुमार के विरुद्ध जीआरपी मधुपुर में कांड संख्या 13/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित व्यक्ति पिंटू कुमार यादव ग्राम- सेंद्रा 10 नंबर, पोस्ट- बंदजोड़ा, पीएस- लोयाबाद, जिला- धनबाद के हैं. बताया कि वह लखीसराय से विद्यासागर ट्रेन नंबर 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस से आ रहे थे, लेकिन वह सोया हुआ था और जामताड़ा पहुंच गया और वह विद्यासागर के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. वेटिंग रूम में झपकी आ गयी थी.