आरपीएफ ने चित्तरंजन स्टेशन के पास विदेशी शराब किया जब्त
आरपीएफ की ओर से जांच के दौरान चित्तरंजन स्टेशन में कालीमंदिर के पास प्लेटफॉर्म संख्या-तीन व रेलवे स्टाफ क्वॉर्टर के बीच विदेशी शराब से भरा एक थैला बरामद किया गया.
मिहिजाम. आरपीएफ की ओर से जांच के दौरान चित्तरंजन स्टेशन में कालीमंदिर के पास प्लेटफॉर्म संख्या-तीन व रेलवे स्टाफ क्वॉर्टर के बीच विदेशी शराब से भरा एक थैला बरामद किया गया. आरपीएफ इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास रोज की तरह आरपीएफ के जवानों की ओर से स्टेशन परिसर की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में कालीमंदिर के पास प्लेटफॉर्म संख्या तीन एवं रेलवे स्टाफ क्वॉर्टर के बीच एक थैला संदिग्ध अवस्था में पाया गया. आरपीएफ के जवानों ने सुरक्षात्मक रूप से थैले का निरीक्षण किया. थैले में करीब 7800 रुपये बाजार मूल्य के विदेशी शराब पाया गया, जिसे आरपीएफ के जवानों ने जब्त कर उत्पाद विभाग जामताड़ा को सुपुर्द कर दिया. इसमें पांच बोतल ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल, एक बोतल सिग्नेचर प्रीमियर ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल, दो बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल, 6 बोतल हेवर्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर 500 एमएल आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है