आरपीएफ ने ट्रेन से अवैध शराब किया जब्त, एक युवक को पकड़ा

आरपीएफ के एसआइ सौरभ कुमार ने एएसआइ मो ए. खान और कांस्टेबल संजय सेन के साथ ट्रेन संख्या 13331 में छापेमारी की. अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:47 PM

जामताड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के एसआइ सौरभ कुमार ने एएसआइ मो ए. खान और कांस्टेबल संजय सेन के साथ ट्रेन संख्या 13331 में छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. बताया कि उक्त ट्रेन के कोच ए-1 के बाथरूम के पास भूरे रंग के हाफ ब्लेजर, हल्के हरे रंग की फुल शर्ट और नीली जींस पहने एक युवक संदिग्ध तरीके से ट्रॉली बैग के साथ खड़ा था. उन्होंने उससे उस बैग के बारे में पूछा तो उसने साहसपूर्वक उसका मालिक होने का दावा किया. संदिग्ध आधार पर उन्होंने उसके बैग की जांच की और बैग शराब से भरा था. पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और न ही इस संबंध में कोई प्रमाण प्रस्तुत किया. उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वे मोकामा, पटना, बिहार में शराब पहुंचाने के लिए ले जा रहा था. इसके बाद एसआइ सौरभ कुमार ने युवक को बैग के साथ उक्त ट्रेन से हिरासत में लिया और आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया. उन्होंने उसके बैग की जांच की तो पाया कि 18 नग इम्पीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की प्रत्येक 750 एमएल और मुद्रित मूल्य प्रत्येक 650/- कुल मात्रा 13500 एमएल और कुल मूल्य 11700/- रुपये और 06 नग रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की प्रत्येक 750 एमएल और मुद्रित मूल्य 780/- कुल मात्रा 4500 एमएल और कुल मूल्य 4680/-है. आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जब्ती सूची के अनुसार उत्पाद विभाग जामताड़ा को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version